The Ladykiller(2023) : Movie Review Hindi  | Arjun Kapoor, Bhumi fails to entertain audience


          The Ladykiller moive screenshots

Indian Cinema के इतिहास में दोस्तों ऐसा हुआ जब कोई फ़िल्म बिना complete हुए सिर्फ 80% shooting करने के बाद ही रिलीज़ करदी | मतलब कैसे possible है दोस्तों कोई फ़िल्म आधी अधूरी threater main आ सकती हैं | मतलब, 1-2 seen कट जाये तो लगता पूरी फ़िल्म छूट गयी यहां तो 20% ही गायब हैं | यार, मुझे बड़ा मन था, ये अजीबो गरीब फ़िल्म देखने को वो भी सबसे पहले देखने का लेकिन उसमे जो Actor थे उनको देख कर थोड़ा मुश्किल हो रहा था, The God of Expression- 'Arjun kapoor' की latest फ़िल्म आयी हैं, The Ladybird नहीं दोस्तों The Ladykiller जो पहले दिन Day-1 जो पूरे India में सिर्फ 12 show पर रिलीज़ हुई हैं | Guiness book of World वाले हाथ में थाली लेकर ढूढ़ रहे होंगे इस फ़िल्म के makers को और पता है, एक show तो Greater Noida में भी release कर दिया | मतलब film देखने जाओ तो बापस ही नहीं आ पाओ very bad प्लेस only 18+ वो भी with Family जाना,  हां तो finally मैंने भी दिल पत्थर रख के देख ली दोस्तों आप यकीन नहीं करोगे मुझे The Ladykiller के अंदर क्या मिला lifetime exprience मरने के बाद भी नहीं भूलूंगा ये फ़िल्म तो सबसे वाहियात निकली |

Movie Review

कहानी की बात करे तो दोस्तों, नैनीताल की है यहां एक बड़े से महल में एक महाराजा रहते है जिनके पास पैसे, इज़्ज़त दोने का खजाना है | इसी महाराजा के सोने के पेज़रे में एक सुन्दर चिड़िया (bhumi padekar ) कैद है | ये गाती बहुत सुन्दर है लेकिन सुनता कोई नहीं क्यूंकि महाराज के हाथों में बंदूक भी है, और फिर आता है एक हिम्मत वाला (Arjun kapoor) और पहुंच जाता है सीधा पेजरे में कैद चिड़िया को आज़ाद करके आसमान में उड़ाने का सपना दिखाने लेकिन इस fairytale cinderella ने थोड़ा झूठ है बोला दुनिया के सामने खुद को बेटी है बोला और रात में महाराज के साथ बिष्टर ये कोनसा खेल रही थी खेला अब समझ आता है | Mr. Hero को heroine उतनी सीधी नहीं जितनी सोचा था प्यार समझ के जिस पर लट्टू हुआ था hero वो असलियत में सिर्फ धोखा था अब महाराज है उनकी प्रयासगी है, और उसका आशिक़ और एक बंदूक कमी किस चीज़ की है |
Hint तो फ़िल्म के नाम में ही है, killer, Murder, खून जी हाँ कहानी लाल हो जाती है, सिर्फ प्यार से नहीं तलवार से भी सिर्फ मरने वाला ये कौन है, ये नहीं बिल्कुल नहीं बताऊंगा सीधी बात ये है कि दोस्तों, bollywood को लग गया है चस्का ये बनाना चाहते है रातों रात America लेकिन सिर्फ bold, adult, seen दिखाने से hollywood थोड़ी बन जाते है | Dialogue लिखने का मन ना हो तो चलो 2 min. का kissing seen करा देते है, location पर खर्चा नहीं करना तो bedroom मे ही पूरी film बना देते है | Suspense, thriller, mystery का formula एक juicer mixer को ज़ोर से घुमाया इससे पहले कि चटनी बनके तैयार होती मशीन बीच में ही ख़राब हो गयी और अब public को कच्चा आधा अधूरा रायता परोसा जा रहा है, जिसमे ना तो कोई मिर्ची, ना ही कोई मसाला मतलब literally फ़िल्म के seen में actor धुप मे खड़ा होता है तो अगला dailogue रात मे बाहर आता है, बीच का systum कहा गया कुछ समझ नहीं आता | Life मे मैंने पहली बार theater के बन्दर बैठ कर fill in the blanks वाला game खेला |

पता है, दोस्तों film ने 30 हज़ार की कमाई करी पहले दिन उसमे 20₹ तो हम्हे भी मिलने चाहिए, पूछो! क्यों public film देखेगी नहीं उसको पूरा भी करेंगी खुद कि imagination से पता है, ये film पूरा क्यों नहीं लगा क्यूंकि जब आँखों के सामने Arjun kapoor खुद आके खड़े हो जाये तो खुद दिमाग़ आपने आप बहाने कोजाने लग जाता है | Screen से आखें हटाने का fill in the blanks क्या पूरी essay लिख वालो लेकिन बस film देखने को मत बोलना और दोस्तों Bhumi padekar का graph पता नहीं कहा ही जा रहा है, एक समय था जब सीसे के सामने खड़े होती थी तो content ही content निकलता था लेकिन अब खड़ी होंगी तो बस अब काच शर्मा के टुकड़े- टुकड़े हो कर बेखर जायेगा थोड़ा शर्म करो Bhumi mam.

Conclusion

दोस्तों, The ladybird अरे! माफ़ करे, The Ladykiller ने सच में history बनाई है लेकिन आप आपने नाम present history में ही चाहते हो तो घर पर ही रहना इस फ़िल्म को एक भी star दिया ना तो खुद star आसमान से नीचे आएगा और पूरे bollywood की लंका लगा देगा | मुझे तो ये मेरा पूरा waste of time लगा मेरी मानो तो आप इस फ़िल्म के देखने के बारे में सोचे उससे अच्छा है आप अपनी family के साथ quality time spent करें | और जाने से पहले एक बार सोचे??